Showing posts with label tripura dm. Show all posts
Showing posts with label tripura dm. Show all posts

शादी में डिएम कि गुण्डागर्दी, पावर का गलत इस्तेमाल।

 कोरोना आपदा का समय है  जिन्होंने शादी भी करनी है कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए। अगरतला के एक मैरि‍ज हाल में शादी की अच्छी-भली पार्टी चल रही थी. इसी बीच पहुंच गए डीएम शैलेश यादव, और गुस्से में भाषा भी मर्यादा की सीमा को पार कर गए। गाली ग्लोज मार पीट करने लगे, पंडित को जोर से चांटा मारा। कानून के रखवाले कानून की धजीयां उडा दी।

अगर डिएम साहब कानूनी कार्रवाई करते, जेल में डालते तो समझा जा सकता था। परिवार से गलती हुई है कोरोना गाईडलाइन का पालन करना चाहिए था नहीं किया। विधि संवत कार्यवाही हुई।  लेकिन इस तरह की गुण्डागर्दी तागत का गलत इस्तेमाल दिखाता है।



सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी के रवैये के खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर दिए। यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जिलाधिकारी के रवैये की निंदा की और कहा कि प्रशासन को सिर्फ आम लोग ही दिखते हैं कार्रवाई के लिए, नेता नहीं। इधर मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेश यादव ने शादी रुकवाने के लिए माफी मांग ली है और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था। वहीं मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर रिपोर्ट तलब करने को कहा है।